

उत्तराखंड:- बहु ने ससुर के सिर पर मारा डंडा, ससुर की मौत, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया।
Hills Headline!!
उत्तरकाशी, उत्तराखंड!!
कहासुनी में ससुर के सिर पर डंडे के वार से मौत के मामले में एक महिला को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी को गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। बीते दिवस डुंडा ब्लॉक के गाजणा स्थित न्यूगांव निवासी मुकेश असवाल ने कोतवाली उत्तरकाशी पर अपने पिता की गैर इरादतन हत्या के सम्बन्ध में एक लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके छोटे भाई की पत्नी 32 वर्षीय विमला देवी ने बीते मंगलवार की सांय को उनके पिता 62 वर्षीय हुकम सिंह असवाल के साथ झगड़ा किया। झगड़े के दौरान विमला ने अपने ससुर के सिर पर डण्डा मारा, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले में आरोपी के विरुद्ध कोतवाली उत्तरकाशी पर बीएनएस की धारा 105 में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया।
एसपी के निर्देशन में मामले की विवेचना एसआई दीपक रावत के सुपुर्द की गयी। कोतवाली पुलिस टीम ने उक्त मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुये मात्र 4-5 घण्टे के अन्दर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया। एसआइ दीपक ने बताया कि मामले में जांच जारी है।




