
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
आज कालाढूंगी विधानसभा के लोहरिया साल मल्ला (मंडल- लामाचौड़) शक्तिकेंद्र की बैठक जिला महामंत्री श्री नवीन भट्ट के आवास पर संपन्न हुई बैठक में शक्तिकेंद्र के कुल पांच बूथों का पुनर्गठन किया गया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री श्री नवीन भट्ट , श्री पार्षद प्रमोद तोलिया , सैनिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक श्री बी एस रौतेला , शक्ति केंद्र संयोजक मनोज जोशी ,शक्ति केंद्र प्रभारी श्री गणेश जोशी एवं श्री हेमंत भट्ट (जिला कार्यकारिणी सदस्य), नरेंद्र सिंह बिष्ट ,मनोज भट्ट , कमल ढोंडीयाल ,पूरन देउपा जी, डूंगर सिंह मेवाड़ी जी,मोहन बिष्ट , भुवन चंद्र जोशी ,नवीन सुयाल सहित सभी 5 बूथों के बूथ अध्यक्ष के एस रौतेला , तनुज नैनवाल ,कमल बधानी , डी के पांडे , मुकेश रघुवंशी उपस्थित रहे।




