उत्तराखंडसमाचार

बड़ी खबर:- पुलिस ने नीरज पंत हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बड़ी खबर:- पुलिस ने नीरज पंत हत्याकांड का किया खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

Hills Headline!!

रुद्रपुर, उधम सिंह नगर

पुलिस ने नीरज पंत हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर नगदी, मोबाइल,एटीएम बरामद किया है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि 31 अक्टूबर 24 को ग्राम प्रधान नारायपुर कोठा ने सूचना दी थी कि गंगापुर रोड पर खेत पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है।



किच्छा पुलिस ने घटनास्थल का पहुंच निरीक्षण किया। मृतक के सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। घटनास्थल के पास एक शीशम की लकड़ी पड़ी थी जिस पर खून लगा हुआ था। उन्होंने बताया कि बरामद शव लगभग 2-3 दिन पुराना लग रहा। एसएसपी ने बताया कि सिर पर डंडे से हमला कर हत्या करना प्रतीत हो रहा था। मृतक जो टीशर्ट पहने हुआ था उस पर बजाज कंपनी का लोगो बना था।‌पुलिस ने कम्पनी सिडकुल रूद्रपुर के एचआर से सम्पर्क किया तो उन्होंने बताया यह कंपनी का कर्मचारी लग रहा है।

एक कर्मचारी 28 अक्टूबर 24 से ड्यूटी में नहीं आया है। एसएसपी ने बताया कि बाद में जानकारी मिली कि थाना रूद्रपुर में नीरज पंत पुत्र बसन्त वल्लभ पन्त निवासी मानपुर पश्चिम देवलचौड़ रामपुर रोड हल्द्वानी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज है। पुलिस ने परिजनो से संपर्क किया। परिवार के लोगो ने मौके पहुंच शव की शिनाख्त की। एसएसपी ने बताया कि खुलासा के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई। पुलिस ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले। सीसीटीवी कैमरे में डीडी चौक पर एक टुकटुक में नीरज बैठा दिखाई दिया। उसमें एक महिला भी बैठी थी। पुलिस ने मृतक के दोस्तों से भी संपर्क किया। दोस्त रूद्रपुर बस स्टेशन के पास छोड़ कर चले गये थे। उन्होंने बताया कि उक्त ई-रिक्शा के पीछे एक ऑटो रिक्शा वाला भी पीछा करता सीसीटीवी में दिखाई दिया। पुलिस ने पहले ई रिक्शा चालक की तलाश की। पुलिस को ई रिक्शा चालक से पूछताछ करने के बाद आँटो चालक तक पुलिस पहुंची। पुलिस ऑटो रिक्शा चालक पहाड़गंज रूद्रपुर में रहता है और वह रात्रि में ऑटो रिक्शा चलाता है। आँटो रिक्शा चालक से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसने उसे अंतिम बार खेड़ा के रहने वाले चंदन के आँटो में बैठ कर किच्छा की ओर जाते हुये देखा है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने चंदन चौधरी की जानकारी ली तो पता चला वह पहले देह व्यापार के धंधे में जेल जा चुका है और वह शातिर है। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने चंदन चौधरी पुत्र मोतीलाल चौधरी निवासी खेड़ा वार्ड 19 रूद्रपुर को मोदी मैदान के पास से गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि नीरज पंत उस दिन काफी शराब के नशे में था और उसके काफी रूपये होगे। उससे लूटपाट करने का इरादा बना लिया। नीरज को आँटो में बिठाया और रूद्रपुर बस स्टेशन से किच्छा की ओर ले आया और गंगापुर रूद्रपुर रोड पर सुनसान जगह की ओर ले गया। वह आँटो वापस ले जाने की जिद करने लगा इस पर झगड़ा हुआ और गंगापुर रोड पर सुनसान जगह देख कर खेत में ऑटो में रखे डंडे से उसके सिर पर मार कर उसकी हत्या कर दी। उसका मोबाईल फोन, नगदी व पर्स उसके पास से अपने पास रख लिया। वापस आते समय आटो भी पलट गया। जिससे उसके चोट लग गई। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हत्यारोपी बहुत बड़ा शातिर है। उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button