उत्तराखंडसमाचार

हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे बंगाली समुदाय के सैकड़ों लोग, निकाली रैली

हिंदुओं पर बांग्लादेश में हो रहे अत्याचार के विरोध में सड़क पर उतरे बंगाली समुदाय के सैकड़ों लोग, निकाली रैली


Hills Headline!!

रुद्रपुर, उत्तराखंड!!

बांग्लादेश में सत्ता पलट के बाद हिंदू परिवारों एवं उनके मंदिरों को निशाना बनाए जाने को लेकर देश के अलग-अलग शहरों में विरोध शुरू हो गया है। जनपद मुख्यालय पर बंगाली समाज ने इस घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर दखल देने की मांग की। यहां रोडवेज के समीप रामलीला मैदान में बंगाली समाज के सैकड़ों की संख्या एकत्रित हुए और शहर में जुलूस निकाल कर बांग्लादेश के कट्टरपंथी के खिलाफ नारेबाजी की। हाथों में कट्टरपंथी मुर्दाबाद, हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो जैसे नारे लिखे तख्तियां लिए थे।




बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा को लेकर भारत के हिन्दू समुदाय के सदस्यों की हत्या को लेकर आक्रोश है। प्रदेशिक बंगाली कल्याण समिति के बैनर तले बड़ी संख्या में बंगाली समाज की महिलाएं, युवाओं ने भाग लिया।रैली में बंगलादेश मुर्दाबाद वहीं के सैनिक मुर्दाबाद, कट्टरपंथी मुर्दाबाद,आईएसआई मुर्दाबाद, अत्याचार बन्द करो, आदि नारे लगा रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले लाखों हिंदू परिवार किसी न किसी के रिश्तेदार, भाई है। इस घटना से वो लोग बुरी तरह से प्रभावित हो चुकें हैं। अब बांग्लादेश में हिंदुओं का जीवन सामान्य नहीं रह गया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को दखल देखकर हिंदू की सुरक्षा, उनके मंदिरों की सुरक्षा एवं उनकी संपत्ति की सुरक्षा के विषय में अपना पक्ष रखना चाहिए।



प्रदेशिक बंगाली कल्याण समिति अध्यक्ष चंद्रशेखर गांगुली ने कहा कि बांग्लादेश में राजनीतिक उठा पदक शुरू होने के बाद से ही हिंदू समाज के लोगों और उनके मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा था लेकिन जैसे ही तख्तापलट हुआ वैसे ही इन घटनाओं में इजाफा हो गया। वहां के अल्पसंख्यक हिन्दुओं के उपर हो रहे अमानवीय कूर अत्याचार, महिलाओं के साथ बर्बता,शिशुओं,बच्चो को भी मौत के घाट उतार देना, धार्मिक स्थल और मन्दिरों को तोड़कर आग के हवाले करना तथा हिन्दुओं को खासकर निशाना बनाकर उनके घरों को जला देना मानों उनका तख्ता पलट के साथ यह अन्यायपूर्ण भेदभाव बंगलादेश से हिन्दुओं का सफाया कराना कट्टरपंथियों का पहला मकसद है। शरणार्थी के रूप में उन्हें भारत में अस्थाई रूप से शरण देने की भी मांग उठी। दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दू परिवारों के साथ हो रहे अत्याचार पर कड़ा रोष जताते हुए सरकार से हिंदुओं की रक्षा करने की मांग की। उन्होंने कहा कि महामहिम राष्ट्रपति के माध्यम से भारत सरकार से बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा, मंदिरों की सुरक्षा सहित तमाम मुद्दों पर दखल देने की अपील की हैं।
वहां के कट्टरपंथी लगातार हमले कर रहे हैं। कई परिवार अपना घर बार छोड़ भारत में शरण लेने की कोशिश कर रहे हैं। भारत ने घुसपैठ की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए बांग्लादेश से लगी सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है। बीएसएफ की टीम लगातार बार्डर एरिया में सतर्कता बढ़ाए हुए है। इस दौरान
दिलीप अधिकारी,केके दास,परिमल राय, चंदशेखर गांगुली,शिवपद सरकार, ममता हालदार, तरुण दत्ता, अमित वैध, बबलू सागर, जीवन राय आदि ने मौजूद रहे।


देखिए विडियो!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button