

आपदा क्षेत्र में कोई भी अधिकारी नही दे रहा है ध्यान , भाजपा नेत्री श्वेता मिश्रा ने लगाया आरोप!

Hills Headline
खटीमा, उधम सिंह नगर !!
झनकट भारतीय जनता पार्टी मंडल महामंत्री श्वेता मिश्रा ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ आने के बाद हमारे आवास विकास क्षेत्र की स्थिति बहुत खराब है .
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने भी आकर यहां पर निरीक्षण किया . उसके वावजूद भी अधिकारियों की तरफ इस क्षेत्र को अनदेखी किया जा रहा है .
उन्होने कहा कि बाढ़ आने के बाद अन्य क्षेत्रों में राहत सामग्री जैसे चैक , किट का वितरण हो रहा है मगर हमारे क्षेत्र में अब तक नही पहुंचा !
उन्होंने आरोप लगाया कि इस संदर्भ में
हम लोग तहसील गए तो हमें पर यह कह कर टाल दिया जाता है कि कल हो जाएगा आपका काम . अभी तक कोई काम नहीं हुआ है साथ ही उन्होंने कहा कि जो वार्ड नंबर 11 के पटवारी हैं उनके द्वारा कहा गया कि वार्ड नंबर 11 आवास विकास मेरा इलाका नहीं है .
उन्होंने शासन,प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उनके क्षेत्र में राहत सामग्री बांटा जाए !




