

देवीधुरा में 16 अगस्त से 26 अगस्त तक होगा मेला, 19 को खेली जाएगी बग्वाल

Hills Headline!!
देवीधुरा, चंपावत!!
देवीधुरा के मां बाराही धाम में इस साल के बग्वाल मेले की शुरुआत 16 अगस्त से होगी। प्रख्यात मेले में शुमार हो चुका यह मेला 26 अगस्त तक चलेगा।

जी हां, आज मंदिर कमेटी के सदस्यों सहित चार खाम सात थोकों के प्रतिनिधियों के बीच चली मीटिंग में यह फैसला लिया गया। मीटिंग की अध्यक्षता मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मोहन सिंह बिष्ट ने की, जबकि इसका संचालन आचार्य कीर्ति शास्त्री के साथ विक्रम कठायत ने किया।
लगभग 3 घंटे चली इस मीटिंग में अहम फैसले लिए गए। मेले की शुरुआत से पहले 17 अगस्त को युवाओं की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे।

मेले का मुख्य आकर्षण 19 अगस्त यानी रक्षाबंधन के दिन रहेगा जब चारों खाम के बगवाली वीर बगवाल में हिस्सा लेंगे। इसके अगले दिन नियमानुसार मां बाराही की शोभायात्रा निकलेगी।
कहा गया कि, विश्व प्रसिद्ध मेले में नाम होने के चलते बग्वाली वीरों के बीच अनुशासन का होना बहुत आवश्यक होगा। ऐसे में इस त्योहार को ऐसे मनाया जाए कि, अलग अलग जगह से आने वाले श्रद्धालु इसे अपनी सुनहरी यादों में साथ ले जाएं।
मेला क्षेत्र 7 किलोमीटर तक रहेगा और पूरा मेला क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा। मीटिंग में बाजार को आकर्षक बनाने, नालियों की सफाई पर भी जोर दिया गया।
इस दौरान रोशन लमगड़िया, चंदन सिंह, हयात सिंह बिष्ट बिशन सिंह चमियाल ,प्रवीण जोशी, ग्राम प्रधान ईश्वर बिष्ट, खीम सिंह लमगड़िया, वीरेंद्र लमगड़िया, गंगा सिंह चौहान, दिनेश चम्याल, प्रकाश सिंह मेहरा, दीपक चम्याल, नवीन सोराड़ी, हिम्मत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।



