पहल : दूरस्थ क्षेत्रों से आयीं छात्राओं के लिए निशुल्क हॉस्टल सुविधा देगी सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट !


पहल : दूरस्थ क्षेत्रों से आयीं छात्राओं के लिए निशुल्क हॉस्टल सुविधा देगी सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट !

Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल!!
सरवती देवी मैमोरियल ट्रस्ट अध्यक्षः डॉ.रेनू शरण के तत्वावधान में शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण आदि विषयों पर चर्चा में लिए महत्वपूर्ण निर्णय।
डॉक्टर रेनू शरण ने ट्रस्ट अस्थायी कार्यालय पर उपस्थित जन के साथ बैठक में कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में जो बालिका बारहवीं पास करने के बाद डीएसवी कॉलेज अथवा किसी और कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करती है तो दूरस्थ क्षेत्रों से आयीं बालिकाओं के लिए पचास बैड का हॉस्टल की सुविधाओं सहित निशुल्क रहने खाने की सुविधा दी जायेगी । जो फीस देने में असमर्थ हैं उन बालिकाओं को निशुल्क रहने की सुविधा दी जायेगी।इस हॉस्टल का संचालन और रखरखाव महिलाओं द्वारा किया जाएगा।इसमें पूर्ण सहयोगी गजाला कमाल होगी।तथा अच्छे स्वास्थ्य के लिए उचित सुविधाएं मुहैया कराई जाएगीं।पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए डॉ.रेनू ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपने घर ,मोहल्ले, कॉलोनी, संस्थान अथवा मंदिर आदि स्थान पर एक लाइन में पौधा रोपण करेंगें।इसमें सभी सम्मानित जन का सहयोग रहेगा।इन सभी महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा में गजाला कमाल, राष्ट्रीय हिन्दू महासंघ उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष कपिल कुमार, जिलाध्यक्षःशीतल सक्सेना, बैणी सेना की कमला आदि लोग उपस्थित रहे।




