

अल्मोड़ा:- अतिथि शिक्षक की चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर आर्थिक सहायता हेतु मांग उठी !

Hills Headline!!
अल्मोड़ा
अतिथि शिक्षक संगठन के पुर्व जिला महामंत्री डौलू धौनी के नेतृत्व में आज गाँधी पार्क अल्मोडा में अतिथि शिक्षकों द्वारा अपने साथी अरुण उप्रेती की लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर, आज उनको श्रद्धांजलि अर्पित की,
जिसके उपरांत जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को सूत्रीय ज्ञापन प्रेसित किया,
श्रीमती डौलू धौनी ने कहा कि स्वर्गीय श्री अरुण उप्रेती जी शिक्षा विभाग में अतिथि शिक्षक के रूप में 9 वर्षों तक से शिक्षा विभाग में विभिन्न विद्यालयों में अपनी सेवा दे चुके हैं,
वर्तमान में राजकीय इंटर कॉलेज देवपुर में कार्यरत थे.
लोकसभा चुनाव 2024 में चुनाव ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में उनकी मृत्यु हो गई है, अब उनकी धर्मपत्नी के कंधों में छोटे-छोटे तीन बच्चों के भरण पोषण, व शिक्षा दीक्षा की जिम्मेदारी आ गई है, और उनके परीक्षणों के पास आजीविका का कोई संसाधन नहीं है,
जिस राज्य सरकार को उनके परिजनों की मदद करनी हो चाहिए,
हिस्ट्री राज्य सरकार को निम्न मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.



1- राज्य सरकार की ओर से स्वर्गीय उप्रेती जी की परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता दी जाए,
2- स्वर्ग की उप्रेती जी की धर्मपत्नी को शिक्षा विभाग में नौकरी दी जाए,

श्रद्धांजलि सभा एवं ज्ञापन देने वालों में पूर्व जिला संगठन मंत्री श्रीमती डौलू धौनी, संरक्षक रंजीत कार्की, हेमलता मेहरा, भूपेंद्र आगरी, चंद्रकला पांडे, ममता बिष्ट आदी लोग सम्मलित रहे!



