Hills Headline

मातृशक्ति का अपमान बताकर भाजपा महिला मोर्चा ने कांग्रेस विधायकों का पुतला फूंका !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

कुंडा । भरतपुर- मेघावाला महिला मोर्चा ज़िला अध्यक्ष काशीपुर उमा जोशी के नेतृत्व में ग्रामीण मंडल महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने गैरसैंण सदन में कांग्रेस विधायकों द्वारा राज्य की पहली महिला स्पीकर के खिलाफ अमर्यादित आचरण को उत्तराखंड की 60 लाख मातृशक्ति का अपमान बताते हुए कुंडा चौराहे पर जसपुर कांग्रेस विधायक का पुतला फूँका । इस दौरान महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष उमा जोशी ने कहा कि प्रदेश व्यापी आवाहन पर भाजपा महिला मोर्चा कार्यकर्ता द्वारा सभी जनपदों में प्रदर्शन के माध्यम से काँग्रेस के महिला विरोधी चेहरे को जनता के सामने लाकर आरोपी विधायकों को सार्वजनिक माफी की मांग करेगी । कहा कि मातृशक्ति का राज्य के निर्माण से लेकर राज्य के विकास तक अमिट योगदान रहा है और समस्त प्रदेशवासियों के इसी कृतज्ञता भाव का प्रतीकात्मक स्वरूप श्रीमती ऋतु खंडूड़ी विधानसभा अध्यक्ष के दायित्व का निर्वहन कर रही हैं । उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा राज्य निर्माण के समय से ही मातृशक्ति के अपमान का इतिहास रखने वाली कांग्रेस को महिलाओं की यह गौरवशाली भूमिका हजम नहीं हो रही थी। यही वजह है कि उनके विधायकों ने सदन के अंदर न केवल संवैधानिक परंपराओं और अनुशासन को तार-तार किया, बल्कि स्पीकर चेयर पर बैठी मातृशक्ति श्रीमति ऋतु खंडूड़ी का जानबूझकर अपमान किया। यह अपमान श्रीमती खंडूड़ी का ही नही बल्कि राज्य की 60 लाख महिलाओं का अपमान है । कहा कि एक और भाजपा सरकार महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक भागेदारी में वृद्धि करने के लिए 30 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है, वहीं दूसरी और कांग्रेस को मातृ शक्ति का आगे बढ़ना एवं महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को निभाना स्वीकार नही है । उन्होंने आक्रोश जताते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व को अपने विधायकों के यह कुकृत्य स्वीकार हो सकते हैं लेकिन मातृशक्ति के सम्मान और स्वाभिमान को प्राथमिकता देने वाली भाजपा इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी । कांग्रेस विधायक आदेश चौहान द्वारा सदन में माइक थोड़ने , पेपर भाड़ने और स्पीकर का अपमान करने पर आज भरतपुर – मेघावाला मंडल के कुंडा चौराहे पर एकत्र हुए भाजपाइयों ने जिला अध्यक्ष उमा जोशी के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का पुतला दहन किया । इस अवसर पर , नेता शीतल जोशी, मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुंबर, रवि साहनी, हुकम सिंह भगवानदास गौतम, सतपाल सिंह, उमेश चौबे ,अंकुर कुमार, प्रशांत कुमार ,लखविंदर सिंह, महिला मोर्चा से रेखा तिवारी, लक्ष्मी भंडारी ,रीना मौर्य, आकांक्षा ठाकुर ,मीडिया प्रभारी जितेंद्र यादव ,अमित यादव आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे l


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button