Hills Headline

विधानसभा में गरजे विधायक शिव अरोड़ा , उठाया लव जिहाद व लैंड जिहाद का मुद्दा

https://youtube.com/@hillsheadline9979

रुद्रपुर।



रूद्रपुर विधानसभा से विधायक अपने बयानों को व कार्यों से सदैव सुर्खियों में बने रहते हैं . आये दिन उनके वायरल वीडियो भी देखने को मिलते रहते हैं . अभी गैरसैंण विधानसभा सत्र में उन्होंने एक अहम मुद्दा उठाया जिसके बाद फिर चर्चा का बिषय बने हुए हैं दरसअल गैरसेंण विधानसभा सत्र के तीसरे  विधानसभा सदन में पहली बार देवभूमि में बढ़ते लवजिहाद ओर लैंड जिहाद से देवभूमि में होने वाले जनसंख्या असंतुलन पर सरंक्षण एव सवर्धन जैसे गभीर विषय को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने प्रमुखता से उठाया। विधायक शिव अरोरा ने कहा देवभूमि उत्तराखंड जिसका गौरव जिसकी पवित्रा का साक्षी पूरा देश ही नही पूरा विश्व है लेकिन कुछ समय से देवभूमि में ये लवजेहादी और लैड जेहादी ताकतों का उत्तराखंड में सक्रिय  होना और इनकी सक्रियता से देवभूमि में जनसंख्या का असंतुलन दैवीय चरित्र पर आघात करने का प्रयास अनवरत किया जा रहा है। विधायक शिव अरोरा ने सदन के माध्यम से सरकार से कहा रुद्रपुर विधानसभा सीमांत विधानसभा है जिसकी सीमा रामपुर मुरादाबाद आदि सम्प्रदायिक रूप से अत्यंत सवेंदनशील क्षेत्रो से लगी हुई है साथ ही गत कई वर्षों से योजनाबद्ध तरीके से सरकारी गैर सरकारी भूमि पर ऐसी जेहादी ताकतों द्वारा निरन्तर कब्जा करना देवभूमि की आध्यात्मिक संस्कृति को क्षति पहुंचाने एव जिहादी मनोवत्ति के साथ हमारी देवभूमि की संस्कृति पर आक्रमण कर जनसंख्या असंतुलन पैदा कर रहे हैं । विधायक शिव अरोरा ने कहा ऐसी जेहादी ताकते समय समय पर सम्प्रदायिक माहौल खराब करने एव लव जेहाद जैसे षडयंत्र किये जाते हैं ,इन जेहादी ताकतों द्वारा समय समय पर घुसपैठ करने से जनसंख्या असंतुलन की समस्या उत्तपन्न हो गयी और साथ ही अपराधों में भी बढ़ोतरी हुई है । विधायक ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए सरकार से कहा कि युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर इन जेहादी मनोवत्ति के लोगो को चिन्हित कर देवभूमि को संरक्षित किये जाने की आवश्यकता है , जनसंख्या असंतुलन भूमि कब्जा, सम्प्रदायिक तनाव का बढ़ना एव लव जेहाद के कारण ही हमारी बहन बेटियां का असुरक्षित होना एक गभीर चुनौती बन गया है जिसका स्थायी समाधान होना बेहद महत्वपूर्ण है। वही विधायक शिव अरोरा ने कहा घुसपैठ रोकने के लिये वैज्ञानिक व्यवस्था प्रशासनिक सक्रियता एव जन जगरण का युद्ध स्तर पर चलाये जाने से ही देवभूमि उत्तराखंड की संस्कृति परम्पराओ को सरक्षित किया जा सकता है । विधायक ने कहा उनको पूर्ण विश्वास है सरकार इस लोक महत्व से जुड़े अत्यंत गम्भीर विषय पर विचार करते हुए इसके निस्तारण करेगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा हिंदू की रक्षा के लिये वह सदैव मुखर होकर हमारे आगे रहे हैं और ऐसी जेहादी ताकतों को पहले भी खदेड़ा है और आगे भी इनके मंसूबो को कभी कामयाब नही होने ओर साथ ही इसके खिलाफ अपनी आवाज इसके खिलाफ उठाते रहेंगे।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button