
https://youtube.com/@hillsheadline9979

हल्द्वानी:- यहां दीवार से टकराई स्कूटी, बागेश्वर निवासी युवक की मौत !
Hills Headline!!
हल्द्वानी, नैनीताल।
एसटीएच की पीछे से गुजरने वाली सड़क पर अस्पताल की दीवार से टकराने से घायल स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार बागेश्वर के असों मल्लाकोट निवासी ललित कुमार सिंह (40) एसटीएच के पास ही किराये के मकान में परिवार के साथ रहता था। ललित शहर में ही बाइक शोरूम में नौकरी करता था।
रविवार रात वह स्कूटी से घर जा रहा था। बताया कि उसकी स्कूटी एसटीएच की दीवार से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में ललित गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोग उसे एसटीएच लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।






