उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

बड़ी खबर:- Modi 3.0 कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें PM मोदी ने अपने पास रखे कौन-कौन से मंत्रालय !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बड़ी खबर:- Modi 3.0 कैबिनेट में विभागों का हुआ बंटवारा, जानें PM मोदी ने अपने पास रखे कौन-कौन से मंत्रालय !


Hills Headline!!

नई दिल्ली !

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 जून) को एनडीए गठबंधन की नई सरकार के 71 मंत्रियों के साथ शपथ ली. इनमें से 30 कैबिनेट मंत्री, पांच स्वतंत्र प्रभार और 36 राज्य मंत्री हैं. रविवार (9 जून) को हुई मोदी कैबिनेट की पहली बैठक के बाद बीजेपी ने गृह मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय अपने पास रखे हैं।

किसके हिस्से कौन-सा मंत्रालय

मोदी कैबिनेट में अमित शाह को फिर से गृह मंत्रालय तो राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. विदेश मंत्रालय एस जयशंकर के पास ही है. वहीं नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय दिया गया है. अजय टम्टा, हर्ष मल्होत्रा को सड़क परिवहन राज्य मंत्री बनाया गया है. निर्मला सीतारमन को फिर से वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. अश्विनी वैष्णव को रेल मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दो मंत्रालय दिए गए हैं. उन्हें ऊर्जा और शहरी विकास मंत्री बनाया गया. जीतन राम मांझी को एमएसमई (MSME) मंत्रालय दिया गया है. शोभा करंदलाजे के एमएसएमई राज्य मंत्री होंगी. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को कृषि मंत्री बनाया गया है।

देखिये – मोदी कैबिनेट 3.0

देखें किसे मिला कौनसा मंत्रालय

कैबिनेट मंत्री–

1 – राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री.

2 – अमित शाह

गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री

नितिन गडकरी

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री

जेपी नड्डा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री और रसायन और उर्वरक मंत्री

शिवराज सिंह चौहान

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री

निर्मला सीतारमण

वित्त मंत्री और कॉर्पोरेट मामला मंत्री

डॉ. एस जयशंकर

विदेश मंत्री

मनोहर लाल खट्टर

आवास और शहरी मामलों के मंत्री और ऊर्जा मंत्री

एचडी कुमारस्वामी

भारी उद्योग मंत्री और इस्पात मंत्री

पीयूष गोयल

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री

धर्मेन्द्र प्रधान

शिक्षा मंत्री

जीतन राम मांझी

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री

राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह

पंचायती राज मंत्री और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री

सर्बानंद सोनोवाल

बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्री

डॉ. वीरेंद्र कुमार

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री

किंजरापु राममोहन नायडू

नागरिक उड्डयन मंत्री

प्रल्हाद जोशी

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री

जुएल ओराम

जनजातीय मामलों के मंत्री.

गिरिराज सिंह

कपड़ा मंत्री

अश्विनी वैष्णव

रेल मंत्री, सूचना एवं प्रसारण मंत्री और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री

ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया

संचार मंत्री और पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री

भूपेन्द्र यादव

पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री

गजेन्द्र सिंह शेखावत

संस्कृति मंत्री और पर्यटन मंत्री

अन्नपूर्णा देवी

महिला एवं बाल विकास मंत्री

किरेन रिजिजू

संसदीय कार्य मंत्री और अल्पसंख्यक कार्य मंत्री.

हरदीप सिंह पुरी

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री

डॉ. मनसुख मंडाविया

श्रम और रोजगार मंत्री और युवा मामले और खेल मंत्री

जी किशन रेड्डी

कोयला मंत्री और खान मंत्री

चिराग पासवान

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री

सी आर पाटिल

जल शक्ति मंत्री

उत्तराखंड से अल्मोड़ा सांसद अजय टम्टा को बड़ी जिम्मेदारी

अल्मोड़ा लोकसभा से जीतकर संसद पहुंचे अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में शामिल किया गया है. अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है. इससे पहले साल 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था. अजय टम्टा का साफ और बेदाग छवि उन्हें दूसरे नेताओं से अलग करती है. यही वजह है कि केंद्र की मोदी सरकार में अजय टम्टा को एक बार फिर से जगह मिली है।

अजय टम्टा के साथ ही दिल्ली से सांसद चुने गये हर्ष मल्होत्रा को भी सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी दी गई है. ये दोनों ही मंत्री नितिन गडकरी को रिपोर्ट करेंगे. मोदी कैबिनेट 3.0 में नितिन गडकरी को फिर से सड़क परिवहन मंत्रालय की जिम्मेदारी दी गई है. नितिन गडकरी ने सड़क एवं परिवहन मंत्रालय में अभूतपूर्व काम किया है. जिसके कारण उन्हें फिर से ये जिम्मेदारी दी गई है. उनके साथ उत्तराखंड की अल्मोड़ा सीट से विजयी होकर देश की सर्वोच्च संसद में पहुंचे अजय टम्टा को भी राज्यमंत्री के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है।


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button