Hills Headline
छात्र – छात्राओं ने “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में पीएम मोदी को सुना,भाजपा नेता बालम कपकोटी भी कार्यक्रम में सम्मिलित रहे!
https://youtube.com/@hillsheadline9979

बिरेन्द्र कपकोटी (मुख्य संपादक)

लमगड़ा(अल्मोड़ा)
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम से बच्चो के साथ संवाद किया। जिसमें देशभर के स्कूलों के बच्चे वर्चुअली जुड़े देश के दूर दराज इलाक़ो बच्चो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से परीक्षा को लेकर अनेको सवाल किये । इसी क्रम में पूर्व मण्डल अध्यक्ष (लमगड़ा) बालम कपकोटी ने राजकीय इंटर कालेज सत्यों में जाकर कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई इस कार्यक्रम में भाजपा नेता बालम कपकोटी के अलावा
प्रधानाचार्य तारा दत्त पाण्डे , विनोद राठौर , राजेश वर्मा, हेम चन्द तेवाडी, कमलेन्द्र मेहता , सुरेश चन्द्र पोखरिया , सौरभ पंत ,भुवन पाण्डे , गिरीश चंद्र , शिक्षिका सुनीता कपकोटी , दीपा बिष्ट सहित विद्यालय में अध्ययनरत छात्र – छात्राएं उपस्थित थे!






