

हल्द्वानी:- द्वितीय कुमाऊँ रीजनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन, तिलक जोशी व चंद्राकला मेहता ने जीते स्वर्ण पदक!

Hills Headline!!
हल्द्वानी,नैनीताल!!
द्वितीय कुमाऊँ रीजनल शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन अस्त्रविद्या शूटिंग अकादमी हल्द्वानी में किया गया इस अवसर पर कुमाऊँ रीजन के 100 से अधिक निशानेबाजो ने प्रतिभाग किया ISSF पिस्टल पुरुष वर्ग मैं नैनीताल जनपद के तिलक जोशी ने स्वर्ण, ISSF महिला वर्ग मे नैनीताल जनपद की चंद्राकला मेहता ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यहाँ तक के 12 वर्ष से काम की आयु वर्ग मे नैनीताल जनपद के आर्यन सिंह कालाकोटी ने स्वर्ण एवं एकाग्रह सिंह बिष्ट ने रजत पदक अपने नाम किया। इस अवसर पर नैनीताल राइफल संघ के अध्यक्ष श्री त्रिलोक सिंह कालाकोटी ने बताया कि नैनीताल जनपद के युवा निशानेबाजी मे राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर बहुत अच्छा कर रहे हैं, पहले जनपद मैं फायर आर्म्स की शूटिंग करने की कोई व्यवस्था नहीं थी परन्तु जल्द ही गौलापार अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम मे जल्द ही फायर आर्म्स की रेंज भी निशानेबाजो के लिए अभ्यास के लिए प्रारम्भ कर दी जायेगी। इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि मेजर बी.एस.रौतेला (सेवानिवृत्ति) ने बताया कि नैनीताल राइफल संघ वाकई निशानेबाजों को निशानेबाजी के लिए एक अच्छा माहौल बना कर दे रहा हैं एवं उम्मीद जताई की बहुत जल्द नैनीताल जनपद के कई अच्छे निशानेबाज राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जनपद का नाम रोशन करेंगे। यह आयोजन श्री पंकज डालाकोटी के देख रेख में हुआ
इस अवसर पर उपस्थित रहे गणेश चंद्र जोशी एसडीओ (सेवानिवृत्ति) मनोज जोशी पार्षद लोहारियसाल मल्ला आदि।




