साजिश ! पीएम मोदी की रैली में चुपके से पंडाल का नट-बोल्ट खोल रहा है संदिग्ध, लोगों ने जताई बड़ी साजिश की आशंका , वीडियो वायरल ,देखें !
गुजरात
गुजरात के बनासकाँठा का एक वीडियो वायरल हो रहा है
जिसमें देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पीएम मोदी की रैली के पंडाल का नट बोल्ट को खोल रहा है। बड़े ही शातिराना तरीके से अपना काम करता नजर आ रहा है, हालांकि उसे लग रहा था !कोई उसे लग रहा है कोई उसे देख नही रहा है ! वहाँ पर मौजूद किसी व्यक्ति ने उसका वीडियो बना लिया। ये वीडियो तब सामने आया है, जब गुजरात के मोरबी में पुल टूटने के कारण 150 से भी अधिक लोगों को जान गँवानी पड़ी है। इसी साल गुजरात में विधानसभा चुनाव होने हैं ! इसी क्रम में उन्होंने बनासकाँठा के थराड़ में भी 8000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन/शिलान्यास किया। zee न्यूज के अनुसार नवंबर 2013 में पीएम मोदी की पटना रैली में सीरियल बम ब्लास्ट हो चुके हैं ! और इससे पहले जुलाई 2018 में ऐसी घटना हो भी चुकी है, जब पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में प्रधानमंत्री की रैली में पंडाल गिरने के कारण 90 लोग घायल हुए थे। तब पीएम मोदी ने अस्पताल जाकर घायलों से मुलाकात भी की थी। टेंट के एक हिस्सा उस दौरान गिर गया था। पीएम मोदी ने लोगों से अपील भी की थी कि जो टेंट पर चढ़े हुए हैं, वो नीचे उतर जाएँ। तब पीएम मोदी के काफिले में शामिल एम्बुलेंस और बाइकों से घायलों को अस्पताल पहुँचाया गया था।ऐसे में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक जाँच का विषय हो सकती है। सोशल मीडिया पर लोग इसे मोरबी पुल हादसे से जोड़ कर देखते हुए बड़ी साजिश की आशंका जता रहे हैं। इस वीडियो को zee न्यूज़ ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर करते हुवे लिखा कि “पीएम मोदी की सभा में हो जाता बड़ा हादसा.. ये वीडियो देख पीट लेंगे माथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बनासकांठा जनसभा का चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में एक युवक की अजीब हरकत देख हर कोई हैरान है”
देखिये !…..