

झटका:- हरिद्वार सीट से बसपा उम्मीदवार ने छोड़ी पार्टी, 4दिन पहले ली थी पार्टी की सदस्यता, प्रदेश प्रभारी पर गिरी गाज!!

Hills Headline!!
हरिद्वार!!
हरिद्वार लोकसभा सीट से बसपा प्रत्याशी भावना पांडे ने पार्टी का साथ छोड़ दिया। भावना पांडे बीती 22 मार्च को बसपा में शामिल हुई थीं। उसी दिन उन्हें हरिद्वार सीट से बसपा का लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया था।

वहीं, बताया जा रहा है कि सोमवार को वह पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से मिली थीं। जिसके बाद आज उन्होंने बसपा से त्यागपत्र दे दिया। वहीं, बताया जा रहा है कि आज दिव्य प्रेम सेवा मिशन में आयोजित कार्यक्रम में वह भाजपा में शामिल होने वाली थीं, लेकिन यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। अब वह देहरादून में प्रदेश स्तरीय नेताओं की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण करेंगी।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटाया:

भावना पांडे के इस पॉलिटिकल ड्रामे से नाराज बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम को हटा दिया है. जिसकी मुख्य वजह यही बताई जा रही है कि नरेश गौतम को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी कि भावना पार्टी छोड़ रही है. हालांकि, बसपा के दो प्रभारी शम्सुद्दीन राईन और सुरेश आर्य ही लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे.



