
https://youtube.com/@hillsheadline9979

10 हजार की रिश्वत लेते प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक रंगे हाथ गिरफ्तार

Hills Headline||
काशीपुर,उधम सिंह नगर!!
काशीपुर में विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए सीआरसी में तैनात दो कॉर्डिनेटर को घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि, विजिलेंस टीम ने एक प्रधानाचार्य और सहायक शिक्षक को गिरफ्तार किया है। दोनों काशीपुर के बांसखेड़कलां प्राइमरी स्कूल में तैनात है।
काशीपुर के बांसखेड़ा कला में सीआरसी में तैनात दो कॉर्डिनेटर को विजिलेंस की टीम ने दस हजार की घूस लेते पकड़ा है। दोनों अभिलेखों में पकड़ी कमी को उच्च स्तर पर न भेजने की एवज में रिश्वत मांग रहे थे।




