Hills Headline||
हल्द्वानी, नैनीताल!
पय्याँ, गरुड़ जनपद बागेश्वर व वर्तमान में हल्द्वानी निवासी नीमा परिहार जो कि पिछले 3 साल 2021 से ब्रस्ट कैंसर से बहुत परेशान है 4th stage में है लगातार 3 साल से दिल्ली एम्स में कीमो थैरैपी चल रही है . उनके पति चतुर सिह परिहार किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते थे . मगर पत्नी का ईलाज के लिये उन्हें नौकरी छोड़ना पड़ा . उनके पति ने बताया कि पत्नी बीमारी चलते सब कुछ बिक चुका है . उन्होंने कहा कि मैने सामाजिक कार्यकर्ता राजू फर्त्याल जी से भी आर्थिक सहायता हेतु प्रार्थना की है जो काफी सहयोग कर रहे है।
उन्होंने आप सभी से आप से भी विनती की है उनकी पत्नी के ईलाज हेतु आर्थिक करने की कृपा करें और उन्होंने कहा कि अभी भी उनके ईलाज हेतु 5 लाख रुपये की जरुरत है।
उन्होंने कहा कि आपका एक छोटा सा सहयोग उनकी पत्नी की जिंदगी बचा सकता है तथा उनका परिवार आप सभी का जीवनभर आभारी रहेगा।
यदि आप भी नीमा परिहार के ईलाज हेतु छोटा सा सहयोग करना चाहते हैं तो उनका खाता विवरण इस प्रकार है
खाता सं.4441557823.
IFSC-CODE-SBIN0RRUTGB.
Neema Parihar.
UTTARAKHAND GRAMIN BANK DHANACHULI. DISTT. NAINITAL.
google pe no. 8859907603.
यदि आप QR Code के माध्यम से सहयोग करना चाहते हैं तो इस कोड पर भेज सकते हैं !
यदि आप नीमा के पति से बात करना चाहते हैं तो उनका नम्बर 9027750392 है
नोट:- आपका अपना न्यूज पोर्टल hillsheadline.com हमेशा सामाजिक मुद्दों को उठाते आया है और आगे भी उठाते रहेगा मगर इस प्रकार के आर्थिक सहायता हेतु कभी भी कोई खबर बनती है तो हम आपसे विन्रम निवेदन करते हैं किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम से सहयोग ना करें. आप सीधे पीड़ित परिवार या परिजनों के दिये गए नम्बरों पर भी पैसे भेजकर सहयोग कर सकते हैं किसी अन्य व्यक्ति के माध्यम पैसे भेजने पर आप ठगी का शिकार हो सकते हैं . हमारे द्वारा उठाये मुद्दे अथवा सामाजिक कार्य निःशुल्क हैं यदि हमारे माध्यम से आपसे कोई पैसे मांगता है तो हमें हमारे आधिकारिक व्हाट्सएप नम्बर 7500773780 अथवा ईमेल पता :- hillsheadline@gmail पर अवश्य सूचित करें!