राष्ट्रीय निशानेबाज तिलक जोशी सम्मानित हुए !
Hills Headline||
हल्द्वानी!!
दिनाँक को 30/01/2024 को हल्द्वानी कठघरिया में आयोजित दो दिवसीय शरदोत्सव कार्यक्रम में तिलक जोशी पुत्र श्री गणेश चंद्र जोशी को सम्मानित किया गया तिलक जोशी जी को हल्द्वानी विधानसभा से विधायक सुमित हृदेश द्वारा सम्मानित किया गया है !
बता दें कि तिलक जोशी पदमपुर पलड़िया , लामाचौड़ , हल्द्वानी के निवासी हैं. वे अब तक 4 बार नैशनल,1 बार आ इंडिया प्रथम रैंक व 5 बार स्टेट लेवल में मैडल जीत चुके हैं वर्तमान में वे टीम इंडिया में चयन हेतु ट्रॉयल कर रहे हैं ! तिलक जोशी वर्तमान BA.LLB की पढ़ाई कर रहे हैं
उनके पिता गणेश चंद्र जोशी सेवा निवृत उप प्रभागीय वनाधिकारी , सरपंच , नैनीताल ज़िला कार्यकारिणी सदस्य भारतीय जनता पार्टी हैं !