https://youtube.com/@hillsheadline9979
परचून की दुकान का ताला तोड़कर घरेलू सामान चोरी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार!
Hills Headline||
लमगड़ा,अल्मोड़ा!
लमगड़ा क्षेत्र में परचून की दुकान का ताला तोड़कर दुकान से सरसों का तेल, पेन्ट, चाय पत्ती व बीड़ी आदि घरेलू सामान चोरी करने वाले अभियुक्त विजय कुमार उर्फ विक्की को लमगड़ा पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के 03 घण्टों के अंदर चोरी के समस्त सामान सहित गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।