पुलिस ने 803 ग्राम चरस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया,स्कूटी सीज !!
Hills Headline||
अल्मोड़ा!!
ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 के तहत कार्यवाही करते हुए कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस ने स्कूटी सवार अमन शर्मा व अभिजीत टम्टा के कब्जे से #803_ग्राम_चरस बरामद कर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार व स्कूटी को सीज करते हुए उनके विरुद्ध #NDPSAct के तहत #FIR पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई है।