उत्तराखंडसमाचार

बड़ी खबर:- चाची को लहू-लुहान कर भतीजा फरार,इलाज के दौरान मौत।

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बड़ी खबर:- चाची को लहू-लुहान कर भतीजा फरार,इलाज के दौरान महिला की मौत।


Hills Headline!!

हल्द्वानी-12 अगस्त

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से सनसनीखेज़ मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक नवाबी रोड स्थित कुलियालपुरा गली नंबर 2 में आपसी विवाद के चलते भतीजा चाकू लेकर अपनी चाची के ऊपर हमलावर हो गया। चाकू का वार लगने पर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है।वारदात से इलाके में सनसनी फैल गयी। आनन फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक मंगल पड़ाव बाजार में किराने की दुकान चलाने वाले कालीचरण गुप्ता का नवाबी रोड स्थित कुल्यालपुरा में दो मंजिला मकान है। बताया जा रहा है वहीं बड़े भाइयों उनके बच्चों से आपस में उनका संपत्ति विवाद चल रहा है। आज किराना व्यवसायी की पत्नी कुसुम घर में अकेली थी तभी भतीजे ने चाकू से उनके ऊपर हमला कर दिया। शोर सुनकर मौके पर पहुचे लोगों को कुसुम फर्श पर लहूलुहान हालत में पड़ी दिखी। उसके गर्दन और पेट पर चाकू के निशान थे।गंभीर रूप से घायल कुसुम को शहर के कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है।


सूचना पर पहुँची पुलिस ने महिला को अस्पताल में एडमिट करवाया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुच कर घटनास्थल का मुआयना किया है।वारदात के पीछे संपत्ति विवाद होना बताया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक हमलावर युवक अभी फरार है। पुलिस वारदात को अंजाम देकर फरार हुए युवक की तलाश में जुटी है।

गंभीर रूप से घायल महिला की मौत⤵️

बताया जा रहा है कि कुलियालपुरा में गुप्ता परिवार रहता है जहां पिछले कई दिनों से उनके परिवार में विवाद चल रहा है. हमला करने वाला आरोपी का नाम गौरव गुप्ता है बताया जा रहा है की गौरव गुप्ता का अपने भाइयों के साथ विवाद चल रहा था जहां उसकी चाची भाइयों के बीच में पड़कर मामले को सुलझाने में लगी हुई थी इससे गौरव गुप्ता नाराज चल रहा था।

बताया जा रहा की तीन दिनों से गौरव गुप्ता घर में नहीं था. सोमवार सुबह गौरव गुप्ता अपनी चाची के घर पहुंच चाकू से गला रेट ने लगा महिला का पति दूध लेने गए थे जब दूध लेकर लौटे तो देखा कि आरोपी गौरव गुप्ता कुसुम गुप्ता के गले पर चाकू से वार कर रहा था।

इस दौरान उन्होंने हल्ला मचाया तो आरोपी मौके से भाग खड़ा हुआ महिला के पति ने पुलिस को सूचना दिए इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल को गंभीर हालत में अस्पताल ले गई जहां हल्द्वानी के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। खूनी वारदात को अंजाम देने वाला आरोपी गौरव गुप्ता अभी फरार चल रहा है


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button