https://youtube.com/@hillsheadline9979
जागेश्वर:- ग्राम सभा बजेला(नैनी) की ओर से हरज्यू मन्दिर में बैशी का आयोजन
Hills Headline||
गोकुल सिंह बिष्ट!!
नैनी, जागेश्वर। ग्राम सभा बजेला की ओर से आज (29 दिसम्बर) से हरज्यू मन्दिर में बैशी का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में जबदरस्त उत्साह है। हरज्यू के स्थानीय लोगों के आस्था के प्रतीक हैं।
क्षेत्रवासियों के मुताबिक वैशी की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। संजय सिंह खनी और हिमांशी खनी के मुताबिक 8 जनवरी तक बैशी आयोजन के दौरान प्राइमा केयर अस्पताल, नोएडा की ओर से निः शुल्क शुगर एवं ब्लड प्रेशर की जाँच शिविर लगाया जाएगा