Hills Headline||
हल्द्वानी!!
हलद्वानी में आज उत्तराखण्ड क्रांति दल की एक बैठक जिला कार्यालय हल्द्वानी में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष हरीश जोशी ने की बैठक में आगामी 1 जनवरी को उक्रांद के केन्द्रीय अध्य्क्ष श्री पूरण सिंह कठेत के आहवान पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है जो की समस्त जनपद और महानगरों में किया जायेगा इस सन्दर्भ में आज उक्रांद की बैठक में विस्तार से चर्चा हुई और 1 जनवरी को बुद्धपार्क हल्द्वानी में होने वाले धरना प्रदर्शन को सम्पन्न बनाने का आहवान किया गया बैठक में बोलते हुए केंद्रीय केन्द्रीय महामंत्री सुशील उनियाल कहा कि, यूकेडी एक मजबूत भू-कानून लागू करना, मूल-निवास और गैरसैंण राजधानी उक्रांद की आधारशिला है, जिसके लिए राज्य आंदोलन हुआ था
उत्तराखंडियों के मूल निवास अधिकार के लिए उत्तराखंड क्रांति दल लड़ता रहेगा ।
महानगर अध्यक्ष हरीश जोशी, सुभाष तिवारी, मनोज पाण्डे, हरीश पाण्डे, सुमित सोलंकी, दिनेश सिंह राजपूत, करन जोशी, शुभम अधिकारी, आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।