प्रधानों व क्षेत्रीय जनता ने जताया विधायक का आभार
Hills Headline||
बागेश्वर से भैरव की रिपोर्ट!!
आज 29/12/2023 को ग्रामप्रधान वलना दयाकृष्ण खोलिया के अथक प्रयासों से कई वर्षों से रुके ग्रामपंचायत गैराड से भैरूचौबट्टा मोटर मार्ग का फाइनल सर्वे व पेड़ों की काउंटिंग का कार्य सम्पन्न हुआ जिसमें लो नि वि, वन विभाग , राजस्व विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व ग्राम प्रधान नाघरसाहू, प्रधान गैराड, प्रधान वलना, प्रधान भैरूचौवट्टा , क्षेत्रीय जनता व सात नये ट्रेनीज वन दरोगा उपस्थित रहें।क्षेत्रीय जनता ने प्रधान के प्रयासों की सराहना की। प्रधान दयाकृष्ण खोलिया ने बताया एक सप्ताह पूर्व क्षेत्र के प्रधान साथियों के साथ माननीय यशस्वी विधायक सुरेश गढ़िया जी से मुलाकात कर इस सड़क के निर्माण कार्य को शुरू करवाने का आग्रह किया जिस पर विधायक जी ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सम्बंधित विभागों को फोन कर सर्वे हेतु निर्देशित किया परिणामस्वरूप आज फाइनल सर्वे सम्पन्न हुआ, हम विधायक जी का तहेदिल से आभार प्रकट करते हैं। सुकराडी,घटगाड़ आदि अंबेडकर गांवों के सड़क मार्ग से जुड़ने से लोगों को बागेश्वर आने जाने व चौरा दोफाड़ भतौड़ा खुनौली घिंगारतोला कांडा आदि स्थानों में आने जाने में काफी सुविधा मिलेगी।