उत्तराखंडसमाचार

वरिष्ठ पत्रकार व खबर पहाड़ के संपादक दिनेश पांडे की माता जी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन !

वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पांडे की माता जी का हृदय गति रुकने से हुआ निधन !


Hills Headline||

लालकुआं!!


वरिष्ठ पत्रकार व हिमालयन डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष दिनेश पांडे की मां का हृदय गति रुकने से निधन हो गया, जिसके चलते क्षेत्र में जहां शोक की लहर व्याप्त है, वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता के पटेलनगर निवासी वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम बल्लभ पांडे की धर्मपत्नी नरुली देवी उम्र 65 वर्ष बुधवार की प्रातः स्नान करने के बाद अपने बिस्तर पर आराम कर रही थी, तभी उनके पास चाय लेकर पहुंचे परिजनों ने उन्हें हिलाया डुलाया तो उन्होंने कोई हरकत नहीं की। आनन-फानन में एकत्र हुए उनके पति प्रेम बल्लभ पांडे, जेष्ठ पुत्र प्रकाश पांडे, नवीन पांडे और दिनेश पांडे तुरंत ही उन्हें एसटीएच चिकित्सालय हल्द्वानी लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया, इस खबर से परिवार में कोहराम मच गया। यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई, और भारी संख्या में लोग उनके घर पर एकत्र हो गए, दोपहर बाद चित्राशिला घाट को शवयात्रा निकाली गई, तथा शाम को अंतिम संस्कार किया गया, नरुली देवी के निधन पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, हल्द्वानी के विधायक सुमित हृदेश, विधायक बंशीधर भगत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लाल चंद्र सिंह, रामबाबू मिश्रा, पवन चौहान, कैलाश चंद्र पंत, व्यापार मंडल अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, धन सिंह बिष्ट, हेमंत पांडे, भाजपा नेता हेमंत नरूला, दीपक जोशी, लक्ष्मण खाती, सुरेंद्र लोटनी, सरदार गुरदीप सिंह, भुवन पांडे, रविशंकर तिवारी और जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला सहित तमाम लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button