Hills Headlineउत्तराखंडदेश-विदेश
हल्द्वानी :- मां नंदा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्थान में होटल मैनेजमेंट कोर्स हेतु बैच प्रारम्भ हुआ!
https://youtube.com/@hillsheadline9979


Hills Headline!

हल्द्वानी
हल्द्वानी क्षेत्र के लामाचौड़ में मां नंदा इंस्टिट्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट संस्थान का शुभारंभ हो गया है. जिसमें नए बैच का भी शुभारंभ हो गया है संस्थान के संचालक पृथ्वी कुनियाल ने बताया कि उनके संस्थान में 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स व एक साल का डिप्लोमा कोर्स छात्र छात्राओं की कराया जायेगा . उन्होने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले समस्त छात्र छात्राओं को कोर्स के साथ इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स निशुल्क कराया जायेगा. साथ ही कोर्स के उपरांत सभी को नौकरी दिलाने हेतु पूर्णतया सहयता दी जायेगी इनके साथ उन्होने का की एससी एसटी वर्ग के लिए विशेष छूट का प्रावधान है!




