हल्द्वानी :- भाजपा मंडल मंत्री व उप प्रधान पंकज निगल्टिया के आवास पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन!!
Hills Headline !!
हल्द्वानी
आज लामाचौड़ मंडल में मंत्री व उप ग्राम प्रधान पंकज निगल्टिया आवास रामड़ी छोटी पर सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के साथ साथ अध्यक्ष धीरज पांडे के साथ लामाचौड़ मंडल कार्यकारणी के सभी पदाधिकारी सम्मलित हुए और सुंदरकांड के उपरांत भगवान के भजनों का आनंद लिया और अंत में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कालाढूंगी विधायक वंशीधर भगत , पूर्व प्रदेश महामंत्री गजराज बिष्ट , जिला महामंत्री श्री नवीन भट्ट , जिला कोषाध्यक्ष प्रताप बोहरा , जिला कार्यकारणी सदस्य गणेश जोशी , महामंत्री संदीप सनवाल , उपाध्यक्ष आनंद बोहरा , सोशल मीडिया संयोजक कैप्टन सोबन सिंह भड़ , मीडिया प्रभारी बिरेंद्र कपकोटी , शक्ति केंद्र संयोजक शेर सिंह घांघरिया , गोविंद भट्ट , गणेश खुल्बे , बूथ अध्यक्ष नंदन सिंह जंगपांगी सहित बड़ी संख्या में भक्तजन मौजूद थे।