Hills Headline||
लमगड़ा !
लमगड़ा के खड़ शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया है .शैक्षिक योजना एवम प्रशासन संस्थान NIEPA की ओर से दिल्ली में दिल्ली में में शिक्षा मंत्री शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार धर्मेंद्र प्रधान ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया ! शैक्षिक प्रशासन में नवाचार व अच्छी प्रथाओं के लिये उन्हें यह सम्मान मिला .
34 जिला स्तरीय व खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को यह सम्मान दिया गया
बता दें कि देश के 34 जिला स्तरीय व खंड स्तरीय शिक्षा अधिकारियों को यह सम्मान दिया गया ! जिसमें खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रेमा बिष्ट को कोविड के दौरान बाजपुर विकासखंड में विद्यालयों में सुचारू शिक्षण व्यवस्था समेत तमाम बेहतर कार्य करने पर सम्मानित किया गया !
बता दें कि प्रेमा बिष्ट वर्तमान में लमगड़ा ब्लॉक में तैनात हैं !
राष्ट्रीय सम्मान मिलने पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं !