नैनीताल :- जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई महिला को बाघ ने बनाया अपना शिकार
Hills Headline||
नैनीताल
नैनीताल जिले के रामनगर में बाघ का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। रामनगर में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के ढेला के जंगल में एक महिला को बाघ ने अपना शिकार बना लिया। बाघ महिला के शव को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया।
रामनगर में महिला को बाघ ने बनाया निवाला
रामनगर के ढेला के जंगल में एक महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ महिला को जंगल में डेढ़ किमी तक घसीटता हुआ ले गया। महिला का शव घटनास्थल से डेढ़ किलोमीटर दूर बरामद हुआ है। घटना के बाद से परिजनों में मातम पसर गया है।
लकड़ी बीनने के लिए जंगल में गई थी महिला
मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर ढेला मार्ग पर स्थित पटरानी (कारगिल) गांव की तीन महिलाएं जंगल में लकड़ी बीनने के लिए गई थी। इसी दौरान अनीता पत्नी रमेश राम (35 वर्ष) पर बाघ ने हमला कर दिया। अनीता के उसके साथियों को ना मिलने के कारण साथी महिलाओं ने ग्रामीणों को सूचित किया। महिला की खोजबीन की गई तो उसका शव वनकर्मियों को तीन घंटे बाद डेढ़ किमी दूर जंगल में मिला।
घटना के बाद से ही ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग उन्हें सुरक्षा देने में नाकाम हो रहा है। आए दिन बाघ के हमले में लोगों की मौत हो रही है। भाजपा नेता राकेश नैनवाल सहित ग्रामीण अस्पताल पहुंचे और कार्रवाई की मांग की है। जबकि वन विभाग का कहना है कि ग्रामीणों को जंगल में जाने के लिए मना किया गया है। इसके बाद भी वो जंगल जाना बंद नहीं कर रहे हैं।