उत्तराखंडदेश-विदेशसमाचार

बिग ब्रेकिंग:- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने को लेकर केजरीवाल ने की राजनीति फिर जनता ने अक्ल ठिकाने लगाई !

https://youtube.com/@hillsheadline9979

बिग ब्रेकिंग:- सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों को सुरक्षित निकालने को लेकर केजरीवाल ने की गंदी राजनीति फिर जनता ने अक्ल ठिकाने लगाई !


Hills Headline||

दिल्ली


उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी में सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को सही सलामत बाहर निकाल लिया गया है। वहीं, ऑपरेशन के सफल होने के बाद सीएम धामी ने बड़े ऐलान किए। उन्होंने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस में ऐलान किया कि सभी 41 मजदूरों को उत्तराखंड सरकार 1-1 लाख रुपए की राहत राशि देगी। इसके साथ ही वह इन मजदूरों की कंपनियों से अनुरोध करेंगे कि इन्हें 15 या 30 दिन के लिए बिना सैलरी काटे छुट्टी भी दी जाएगी। मुख्यमंत्री धामी
कहा कि अब टनल के मुहाने पर बाबा बौखनाथ का मंदिर भी स्थपित किया जाएगा।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि श्रमिकों और उनके परिजनों के चेहरे की खुशी ही उनकी ‘ईगास और बग्वाल’ (दीवाली के दस दिन बाद पर्वतीय क्षेत्र में मनाई जाने वाली दीवाली) है। उन्होंने अभियान के सफल होने का श्रेय बचाव दल की तत्परता, तकनीकी मदद, अंदर फंसे श्रमिकों की जीवटता, प्रधानमंत्री द्वारा पल-पल की गई निगरानी और बौखनाग देवता की कृपा को दिया।
इस बात में कोई संदेह नहीं है कि
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन सहित तमाम एजेंसियों के कोशिशों पर यह ऑपरेशन सफल हुआ लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल का क्या हर जगह राजनीति में उतर आते हैं

उन्होंने ट्वीट करके लिखा कि

NDRF, सेना एवं दूसरी तमाम एजेंसियों की मेहनत रंग लाई और उत्तराखंड की टनल में फँसे सभी मज़दूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। इस ऑपरेशन में लगे उन तमाम लोगों के प्रयासों और मेहनत को मैं सलाम करता हूँ जिन्होंने दिन-रात एक करके इसे सफल बनाया। सभी देशवासियों की दुआएँ काम आईं। मैं उन सभी मज़दूरों के धैर्य और जीवट को भी नमन करता हूँ जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में एक दूसरे का साथ दिया और हौसला बढ़ाया। ये भारत के लोगों की एकता की जीत है।

मगर कहीं भी धामी सरकार व केंद्र सरकार का नाम नही लिया लेकिन जनता को ये बात अच्छी नही लगी प्रतिक्रिया में केजरीवाल को खूब खरीखोटी सुनाई उन्हीं कमेंट्स में आपको पढ़ाते हैं

विनोद मिश्रा लिखते हैं

धन्यवाद मोदी जी कहने में संकोच न करें , अगर ऑपरेशन सफल नहीं होता तो आप उन्हें दोष दे रहे होंगे तो फिर क्यों शर्मा रहे

रघुनाथ AS लिखते हैं

और तुम तो सिर्फ यमुना नदी में आए बाढ़ में फंसे अपने नागरिकों को डूबने दिया

अमित शरण लिखते हैं

केजरीवाल जी,क्या बात है एक बार भी पुष्कर सिंह धामी और मोदी जी का नाम नहीं निकला आपके मुंह से या लिखने की हिम्मत नही हुई😎😎😎😎😎😎डर अच्छा है ED का अगला समन आने ही वाला है उसके अलावा दिल्ली जल बोर्ड का 500 करोड़ का नया घोटाला भी तो खुला है😎😎😎

रतुल S त्रिपाठी लिखते हैं

परफ़ेक्ट ट्वीट, केंद्र और उत्तराखंड सरकार का ज़िक्र तक नहीं हुआ । अपने हैंडलर की तनख्वा बढ़ा दो दिल्लेइलाही ।

ऐसे कई कमेंट्स आपको देखने को मिलेंगे , बांकी आप केजरीवाल के ट्विटर पोस्ट पर देख सकते हैं

यूट्यूब पर भी हमें Subscribe करें!!

Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button