Hills Headline||
देश के लाखों युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरसअल भारत और अमेरिका के बीच टेक्नोलॉजी पार्टनशिप के बाद देश में नौकरियों की भरमार होने जा रही हैं । केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्यमंत्री राजीव चंद्रशेखर ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे (PM Modi US Visit) पर टेक्नोलॉजी सेक्टर को लेकर जो पार्टनशिप हुई है, वह बड़ा अचीवमेंट है।
देश में 1 लाख नई नौकरियां
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शुक्रवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि माइक्रोन, एप्लाइड मैटेरियल्स और लैम रिसर्च जैसी कंपनियों ने जो ऐलान किया है, उससे भारत के टेक्नोलॉजी सेक्टर में काफी डेवलपमेंट होगा। आने वाले दिनों में प्रत्यक्ष तौर पर 80,000 से 1 लाख तक नई नौकरियां आएंगी। जबकि, अप्रत्यक्ष तौर पर सप्लाई चेन में इतनी नौकरियां पैदा होंगी, जिसका अंदाजा लगा पाना भी मुश्किल होगा।
AI-सेमीकंडक्टर की बढ़ेगी डिमांड
बता दें कि आईटी राज्य मंत्री ने कहा कि ‘आज हम का समय क्वांटम, एआई, हाई परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग, सेमीकंडक्टर का है। जहां की बात हो रही है जहां आंत्रप्रेन्योरशिप, स्टार्टअप और इनवेस्टमेंट के लिए अवसर ही अवसर होंगे। नई नौकरियों की भरमार होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी दिसंबर 2021 में सेमीकंडक्टर पॉलिसी के ऐलान के साथ इंडिया को सेमीकंडक्टर का हब बनाने का विजन लेकर चल रहे हैं। पिछले 18 महीने में उसी विजन के अनुसार सरकार ने काफी काम भी किया है।’