Hills Headline

भाजपा ने किया कालाढूंगी विधानसभा के लामाचौड मंडल में शक्ति केंद्र सम्मेलन

https://youtube.com/@hillsheadline9979

हलद्वानी


भाजपा लामाचौड़ मण्डल के पनियाली में शक्तिकेंद्र सम्मेलन का आयोजन हुआ कार्यक्रम में मुख्य विषय “महामहिम राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा” रहा . कार्यक्रम पनियाली में स्थित देवशीष बैंकेट हॉल में हुआ . कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूप में प्रदेश के महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट रहे . कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल के अध्यक्ष धीरज पाण्डे ने की व कार्यक्रम में मंचासीन शक्तिकेंद्र संयोजक भूपाल दत्त काण्डपाल , प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह बिष्ट , मण्डल अध्यक्ष धीरज पाण्डे , जिला उपाध्यक्ष लाखन निगलटिया , मण्डल महामंत्री संदीप सनवाल रहे . कार्यक्रम में मुख्य वक्ता रूप में रहे प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया . तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार की उपलब्धियों पर भी चर्चा की उनके अलावा पूर्व मंडल महामंत्री कमल किशन पांडे , मंडल उपाध्यक्ष गणेश साह , जिला उपाध्यक्ष लाखन निगलटिया , शक्ति केंद्र संयोजक भूपाल दत्त कांडपाल ने विस्तार से राष्ट्रपति के अभिभाषण को विस्तार से पढ़कर मंच में उपस्थित कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को जानकारी दी ! कार्यक्रम में सफल मंच का संचालन महामंत्री चंद्र प्रकाश आर्य व संदीप सनवाल ने किया !


इस अवसर मंडल के महामंत्री चंद्र प्रकाश आर्य ,शक्ति केंद्र के प्रभारी नीरज बेलवाल ,मंडल उपाध्यक्ष गणेश शाह, आनंद बोहरा , दलीप सिंह बिष्ट , दिनेश सुयाल , मंत्री पंकज जोशी, पंकज निगलटिया, सोशल मीडिया संयोजक कैप्टन सोबन सिंह भड़ , मण्डल कोषाध्यक्ष मुकेश पलड़िया मंडल मीडिया प्रभारी वीरेंद्र कपकोटी महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष बसंती राणा,बूथ अध्यक्ष ललित सिंह चुफाल , चंदन सिंह देवका , रमेश चंद तिवारी , घनश्याम सुयाल , भुवन चंद्र कर्नाटक , ग्राम प्रधान मनीष आर्य इनके अलावा सभी बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता शामिल रहे !


Hills Headline

उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल हिल्स हैडलाइन का प्रयास है कि देवभूमि उत्तराखंड के कौने – कौने की खबरों के साथ-साथ राष्ट्रीय , अंतराष्ट्रीय खबरों को निष्पक्षता व सत्यता के साथ आप तक पहुंचाएं और पहुंचा भी रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप आज हिल्स हैडलाइन उत्तराखंड का लोकप्रिय न्यूज पोर्टल बनने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button