राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की एनएसएस के इकाई द्वारा सात दिवसीय स्पेशल कैंप का आयोजन , तीसरे दिन महिलाओं की सशक्तीकरण पर चर्चा की गई।
देहरादून
राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून की एनएसएस इकाई 1-2 की ओर से पिट्ठूवाला क्षेत्र में सात दिवसीय स्पेशल कैंप का आयोजन किया जा रहा है। दिनाँक 16 से 22 मार्च 2023 तक चलने वाले इस कैंप में एक सौ स्वयंसेवी भाग ले रहे हैं। 18 मार्च 2023 को तीसरे दिन महिलाओं की सशक्तिकरण पर चर्चा की गई। स्लम बस्ती की महिलाएं कैसे स्वावलंबी बन सकती हैं इस पर जानकारी दी गई l साथ ही विभिन्न विषयों पर वाद विवाद का आयोजन भी किया गया l कार्यक्रम अधिकारी द्वारा स्वयंसेवियों को भोजन और जल दोनों को सही तरीके से खाने का महत्व बताया गया l
जिस प्रकार भोजन का प्रभाव मन पर पड़ता है उसी प्रकार मन के विचारों और उसकी दशा का असर भोजन पर भी पड़ता है। भोजन के समय जो शांत और प्रसन्नचित रहने की सलाह दी जाती है, उसका अर्थ यही है कि किसी भी प्रकार की उत्तेजना, आवेश, क्रोध या मानसिक हलचल की अवस्था में किया हुआ भोजन ठीक तरह से पचता नहीं है और उससे शरीर को उचित लाभ भी नहीं होता l कार्यक्रम की सफलता में संस्था पीआरडी श्री आशाराम उनियाल का भी विशेष सहयोग रहा l
कार्यक्रम में संस्था कार्यकारी प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार, श्रीमती शेफाली सैनी, श्री रघुवीर पंखुड़ी ,श्री दीपेंद्र भंडारी, श्रीमती जीनत जहान श्रीमती निर्मला पांडे श्रीमती बबीता लोहिया एवम अन्य स्टाफ उपस्थित रहेl