Hills Headline||
राजेन्द्र सिंह नेगी
चिल्ड्रनस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल गोपीपुरम हल्दुचौड़ द्वारा साइबर सिक्योरिटी अवेयरनेस पर सेमीनार आयोजित किया गया जिसमें चिल्ड्रनस एकेडमी के पूर्व छात्र उत्तराखण्ड के नबर वन टैक क्रिएटर् दिग्विजय सिंह बिष्ट ने साइबर सुरक्षा और साइबर फ्रॉड पर सेमिनार को सम्बोधित किया, जिसमें उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि साइबर सिक्योरिटी क्या है, सिर्फ यह जानना ही काफी नही है बल्कि इसकी मदद से हमें साइबर अपराधों से अपनी सुरक्षा भी करनी है। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि हमें इन्टरनेट को यूज करते हुए कुछ सावधानियां हमेशा रखनी चाहिए। अपना ओटीपी किसी को न बताएं, कोई भी पासवर्ड लगाते हुए जन्म-तिथि या मोबाईल नंबर का इस्तेमाल न करें, क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड की जानकारी बैंक के अलावा किसी को न दें, अनजान लिंक पर क्लिक न करें तथा एटीएम से पैसे निकालते वक्त हमेशा सतर्क रहें।
इस सेमिनार में श्री दिग्विजय ने कुछ लाइफ़ प्रैक्टिकल्स प्रस्तुत किए जिसमें उन्होंने लाइफ लोकेशन मोडिफिकेशन का उदाहरण दिया। इस सेमिनार में उपस्थित छात्रों ने सुरक्षित इंटरनेट ब्राउज़िंग, सोशल मीडिया के ठीक से उपयोग के तरीके, और साइबर आपत्तियों की पहचान के लिए नवीनतम तकनीकों के बारे में सीखा। इस साइबर सुरक्षा सेमिनार ने छात्रों को नई आगामी तकनीकी चुनौतियों के सामना करने के लिए सजग बनाने में मदद की और स्कूल में साइबर सुरक्षा को बढ़ावा देने का संकेत किया।
इस सेमिनार में चिल्ड्रनस एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर शिरीष पाठक, डायरेक्टर एक्जीक्यूटिव प्रियांशी पाठक, प्रधानाचार्य मोनिका जोशी , एकेडमिक हेड रेनू मिश्रा, सीनियर कॉर्डिनेटर बजरंग एवम नवनीत चौहान तथा @mrtechinnovation की टेक्निकल टीम उपस्थित रही।