दुःखद :- उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिये शहीद हुआ , अंतिम विदाई में रोया पूरा क्षेत्र !
Hills Headline||
बागेश्वर/उत्तराखंड
उत्तराखण्ड के लिए एक दुःखद खबर सामने आ रही है जहां उधमपुर जिले में तैनात भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया है। बता दें कि शहीद जवान की पहचान हरीश सिंह असवाल के रूप में हुई है। वे मूल रूप से बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील क्षेत्र के असों-मल्लाकोट गांव के रहने वाले थे तथा भारतीय सेना की दो पैरा रेजिमेंट में कार्यरत थे। उनकी शहादत की खबर से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं समूचे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। शहीद जवान का पार्थिव शरीर आज 17/11/23 को 8 बजे उनके निवास स्थान असों मल्लाकोट पहुँचा . जिसके बाद बागेश्वर के सरयू-गोमती संगम पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।