Hills Headline||
मुंबई!!
सहारा ग्रुप के प्रमुख और मशहूर बिजनेसमैन सुब्रत राय का 75 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वो काफी समय बीमार चल रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मुंबई के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. मंगलवार, 14 नवंबर को राय ने आखिरी सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार, 15 नवंबर को सुब्रत राय का पार्थिव शरीर लखनऊ के सहारा शहर लाया जाएगा. बताया गया है कि यहीं उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी जाएगी.
बता दें कि सुब्रत राय सहारा का जन्म 10 जून 1948 को हुआ था. वो भारत के प्रमुख कारोबारी और सहारा इंडिया परिवार के फाउंडर थे. उन्हें देशभर में ‘सहाराश्री’ के नाम से जाना जाता था. समाजवादी पार्टी से सुब्रत राय के करीबी रिश्ते रहे. उनके निधन पर सपा ने शोक जताया है. पार्टी ने अपने आधिकारिक X हैंडल से लिखा,
सहाराश्री सुब्रत रॉय जी का निधन, अत्यंत दुःखद।
ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।
शोकाकुल परिजनों को ये असीम दुःख सहने का संबल प्राप्त हो।
भावभीनी श्रद्धांजलि !
स्कूटर पर नमकीन बेचने से अपने करियर की शुरुआत की थी।
बिहार के अररिया जिले के रहने वाले सुब्रत रॉय ने स्कूटर पर नमकीन बेचने से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वह कामयाबी की सीढ़ियां चढ़ते गए। किसी जमाने में सहारा ग्रुप का बिजनस रियल एस्टेट, फाइनेंस, इन्फ्रास्ट्रक्चर, मीडिया, एंटरटेनमेंट, हेल्थ केयर, हॉस्पिटैलिटी, रिटेल, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और एयरलाइन सेक्टर तक सहारा फैला था। फिर एक दौर ऐसा भी आया कि उन्हें जेल की हवा खानी पड़ी।