Hills Headline!!
राजेन्द्र सिंह नेगी
उत्तराखण्ड के नैनीताल अपने परिवार के साथ पहुंचे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम कप्तान ऑनरेरी ले. कर्नल महेंद्र सिंह धौनी कैंची धाम के दर्शनों के लिए पहुंचे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम को विश्व कप समेत
आई.सी.सी. पुरुष टी-20 विश्व कप और
आई.सी.सी. चैंपियंस ट्रॉफी तीनों जिताने वाले विकिट कीपर और धुरंदर बल्लेबाज कप्तान महेंद्र सिंह धौनी अपने कुमाऊं के निजी दौरे में पहुंचे हैं। कप्तान माही, दोपहर में दिल्ली से पंतनगर एयरपोर्टमें उतरे जहां एयरपोर्ट अथॉरिटी के हैड ने उनसे मुलाकात की यह ख़बर सुनते ही पूरे उत्तराखण्ड में खुशी की लहर दौड़ पड़ी, महेन्द्र सिंह धौनी के पैतृक गांव ल्वाली के लोगों को उम्मीद है, वो अपनी पैतृक भूमि अपने भाई बिरादरो से भी ज़रूर मुलाकात करने आएंगे। आपको बता दें महेंद्र सिंह धौनी का पैतृक गांव ल्वाली जो अल्मोडा जिले के जागेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों का कहना है कि धौनी को उनका पैतृक गांव ल्वाली टकटकी लगाए देखा है।