
https://youtube.com/@hillsheadline9979

Hills Headline

हल्द्वानी / उत्तराखंड
दीपावली त्यौहार के बीच एक दुखद खबर सामने आई है कि हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी 13 महर रेजीमेंट में तैनात दीपक मेलकानी के निधन की खबर से परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
बताया जा रहा है कि हल्द्वानी के हिम्मतपुर तल्ला हरीपुर नायक निवासी दीपक महर रेजीमेंट यूनिट में तैनात थे जिनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी । वह अपने पीछे पत्नी पुष्पा मेलकानी वह 12 वर्षीय बेटे निर्मल व 7 वर्षीय बेटी को पीछे छोड़ गए हैं।




