Hills Headline ||
अल्मोड़ा
सोबन सिंह जीना कैम्पस अल्मोड़ा से विश्व विद्यालय प्रतिनिधि(UR) पद हेतु वरुण कपकोटी चुने गए उन्होंने NSUI के प्रत्याशी को पंकज गुरुरानी को हराया 500+ वोटो से हराया ! वरुण के जीत के बाद उनके गांव और लमगड़ा में खुशी की लहर, वरुण कपकोटी
अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा क्षेत्र के ग्राम कपकोट निवासी हैं . जो कि पिछले 7 सालों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) से छात्र हितों के लिये संघर्ष कर रहे थे . वर्ष 2017 में विवेकानंद इंटर कॉलेज अल्मोड़ा से प्रथम श्रेणी के साथ इंटर की पढ़ाई करने के बाद उन्होंने B.Sc में दाखिल लिया वर्तमान में उन्होंने Msc करने के बाद योगा की पढ़ाई कर रहे हैं . वर्ष 2015 में ही स्कूली सदस्यता द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े . तब से ही उन्होंने छात्रों – छात्राओं के बीच जाकर अपनी पहचान बनाना शुरू कर दिया . कॉलेज के छात्रों-छात्राओं की मांगों को विद्यालय लेकर राज्य सरकार के मंत्रियों तक पहुचाने का कार्य कर रहे हैं . इसके अतिरिक्त वे अखिल भारतीय विद्यार्थी(ABVP) संगठन के माध्यम से प्रदेश के कई कॉलेजों तक तक भ्रमण कर चुके हैं, इससे पहले भी वे छात्र संघ चुनावों में अपने संगठन के प्रत्याशियों को चुनाव लड़ाने में सक्रिय भूमिका निभाते आये हैं !