सूरज प्रकाश और ममता आर्या की आवाज में आ गया नया गाना “हिट मेघा”, रिलीज होते ही हो गया वायरल, आप भी सुने!!
Hills Headline ||
हल्द्वानी
इन दोनों उत्तराखंड संगीत की दुनिया में सूरज प्रकाश आर्य और ममता का आर्य का नाम कोई नया नही है ये दोनों लोक गायक उत्तराखंड में नही बल्कि देश विदेश में रहने वाले प्रवासियों की दिलों में भी छाए हुए हैं ! मार्केट में सूरज प्रकाश और ममता आर्य की एक से एक गाने धमाल मचा रहे हैं , हाल ही में इनका एक गाना आ गया है “मेधा हिट”
नाम से जो कि कुमाउनी में है ! लोक गायक सूरज प्रकाश उत्तराखंड के तेजी से उभरते हुए लोकप्रिय गायक बन रहे हैं वे अब तक 23 गाने गाने निकाल चुके हैं जिनमें से एक से एक सुपरहिट गाने उत्तराखंडी संगीत की दुनिया में धमाल मचा चुके हैं ! उन्हीं गाने में से सरूली बसंता ,मेरी साई गोविंदी,ओ गंगा भागीरथी गंगा,नी हसा हिमा,बनबसा बिजली, गुड़िया हिमा,रौता स्यारा रोप लागिरो जैसे सुपरहिट गानों ने सूरज को एक नही पहचान दी वही इस गाने वही ममता आर्य भी कहीं भी पीछे नही है उनके अभी 100 में 90 गाने हिट जाते हैं लहंगा 4 , लहंगा 5 , ननु बौज्यू , बीड़ी को अमल ,मैं पहाड़न सहित कई हिट गाने मार्केट में धमाल मचा चुके हैं . फिलहाल अभी ममता आर्य व सुरज प्रकाश की आवाज में नया गाना “हिट मेधा” बहुत कम समय में 20000 से भी अधिक लोगों के द्वारा देखा गया है
इस गाने का अर्थ है एक लड़का है और एक लड़की हैं और लड़का शहर मैं नौकरी करता हैं और लड़की उसकी दोस्त हैं और लड़की बाहर शहर में रहती हैं उन दोनो की दोस्ती हो जाती हैं तभी वो लड़का घर को नौकरी से छुट्टी लेकर घर को आता हैं तभी वो लड़की भी आना चाहती हैं उसके साथ पहाड़ को तब लड़का उसे दूर शहर से कहता हैं पहले तुझे भाबर घुमाऊंगा वहीं से अपना कुमाऊं दिखाऊंगा जो भी हमारे पहाड़ में मिलता हैं हमारी संस्कृति के बारे में उसे बता रहा हैं
आइये जानते हैं इस गाने के बारे में संछिप्त जानकारी
यह गाना कुमाउनी बोली में गया गया है इस गाने के गायक सूरज प्रकाश ममता आर्या इस गाने में एडिटिंग बिट्टू फोटोग्राफी संगीतकार आशिम मंगोली द्वारा हुई है, यह गाना आपको Pawar ji नामक यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगा. यह गाना संध्या प्रोडक्शन हल्द्वानी में रिकॉर्ड हुआ है !
आप सुनिए