Hills Headline||
अल्मोड़ा
रामलीला कमेटी शीतलाखेत द्वारा आयोजित रामलीला मंच में शहीद मोहन सिंह जीना राजकीय इंटर कालेज(शीतलाखेत) में अतिथि शिक्षक के रुप में वर्ष 2015 से अपनी सेवा प्रदान कर रहे अतिथि शिक्षक मदन मोहन तिवारी को सम्मानित किया गया . ज़िला पंचायत सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट व क्षेत्र पंचायत सदस्य मुकेश सिंह रौतेला सहित रामलिला कमेटी के सदस्यो द्वारा उन्हें सम्मान मिला.
इस दौरान भाजपा सोशल मीडिया अल्मोड़ा के ज़िला संयोजक (सोशल मीडिया विभाग उत्तराखंड) कृपाल सिंह बिष्ट ने कहा कि मदन मोहन तिवारी जी सदेव एक आदर्श शिक्षक के रुप में सदैव विद्यार्थियो के भविष्य को संवारने हेतु सदैव तत्पर रहते हैं उन्होंने कहा कि मदन मोहन तिवारी जी अर्थशास्त्र के शिक्षक हैं तथा समाजशास्त्र,शिक्षाशास्त्र, हिन्दी ,राजनीति विज्ञान विषय में भी परस्नातक की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं ।अपने विषय के शिक्षण के बावजुद वे विद्यार्थियों को कंप्यूटर, खेल, एवं स्मार्ट क्लास द्वारा नित्य रुप से विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अपनी सेवा देते रहते हैं एवं उनके द्वारा सामाजिक कार्यों में भी सदैव योगदान दिया जाता रहा है !