Hills Headline||
देहरादून
देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मीडिया कर्मियों की शिकायत पर एक सब इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रोज 24 अक्टूबर 2023 को परेड ग्राउंड विजय दशमी पर्व के अवसर पर रावण दहन के कार्यक्रम के दौरान ड्यूटी पर तैनात एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून को प्राप्त हुआ।
इस वीडियो में एक सब इंस्पेक्टर के द्वारा मीडिया कर्मी के साथ उचित व्यवहार न करना पाया गया है। इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंप दी है।
वही रावण दहन के आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक ऐसा वाक्या हुआ, जिससे मीडिया कर भी भड़क गए और मीडिया कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने पर देहरादून एसएससी ने उप निरीक्षक हर्ष अरोरा को लाइन हाजिर कर दिया है।
बताया जा रहा है कि इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा इस मामले की जांच क्षेत्राधिकार डालनवाला को सौंप दी है।
➡️हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें!