Hills Headline
देहरादून!!
डीएवी पीजी देहरादून के कालेज की जर्जर दीवार गिरने से युवती की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल उसके भाई दून अस्पताल में भर्ती है। मीडिया जानकारी के अनुसार पता चला कि युवती को हाल में शिक्षा विभाग में कनिष्ठ सहायक में नियुक्ति मिली थी। नौकरी मिलने की खुशी में वह गुरुवार को अपने भाई के साथ कोचिंग संस्थान के शिक्षकों को मिठाई खिलाने के बाद पैदल वापस लौट रही थी, इसी बीच जर्जर दीवार भरभराकर दोनों पर गिर गई थी ।
छात्र नेताओं का आरोप
छात्र संघ नेताओं ने इसे डीएवी पीजी कालेज प्रबंधन की गलती माना है। उनका आरोप है कि जर्जर दीवार को ठीक करने के लिए कालेज प्रबंधन को उन्होंने पूर्व में पत्र भेजा था, लेकिन संज्ञान नहीं लिया गया। दीवार काफी समय से जर्जर हाल में थी। बरसात के दौरान भी दीवार गिरने का खतरा बना हुआ था। यदि समय पर दीवार का पुनर्निर्माण कर दिया होता तो शायद हादसा टल सकता था।
कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मुकदमा दर्ज
युवती की पहचान सुष्मिता तोमर निवासी चकराता और युवक की रघुवीर तोमर के रूप में हुई है। बता दें रघुवीर डीएवी का ही छात्र है जबकि उसकी बहन सुष्मिता डिग्री कॉलेज में कनिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थी। गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे के करीब दोनों करनपुर में घूम रहे थे तभी ये हादसा हो गया। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।