Hills Headline |
राजस्थान के भिवाड़ी से पाकिस्तान पहुंची अंजू इस माह अक्टूबर के अंत तक वापस भारत लौट रही है. मीडिया जानकारी अनुसार आपको बता दें कि अंजू ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. ‘आजतक’ से खास बातचीत में अंजू ने बताया कि वो अपने बच्चों के लिए आ रही है. सभी सवालों का जवाब देने के लिए वो तैयार है. सबके सभी सवालों के वो जवाब देग.
अंजू ने बताया कि पाकिस्तान में उनके वीजा की लिमिट समाप्त हो रही है. उन्हें वापस अपने बच्चों के पास आना है. कहा कि अलवर लौटकर वो अपने बच्चों से बात करेगी. उनके सभी सवालों के जवाब देगी. कहा कि वो देश की सुरक्षा एजेंसी या पुलिस के सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार है. उसने कुछ गलत नहीं किया है. वो जो भी कर रही है अपने बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए कर रही है.
उसने कहा, ”मुझे किसी से कोई मतलब नहीं है. मेरे माता-पिता और परिवार को पल-पल की जानकारी थी. जब मैं पाकिस्तान पहुंची तो सबसे पहले अपनी बहन को फोन किया. पति से तो मेरा पहले ही संबंध टूट चुका है. अरविंद ने मेरे खिलाफ झूठा मामला दर्ज करवाया है. मेरे पास सभी सवालों के जवाब हैं. मैं सभी सवालों के जवाब देने के लिए तैयार हूं. बस कुछ दिन का और इंतजार. फिर सच सबके सामने होगा.”