अल्मोड़ा,लमगड़ा
अल्मोड़ा – सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शचि शर्मा ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के क्रम में दिनॉंक 27 अक्टूबर, 2023 को प्रातः 10ः00 बजे से एक बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन अटल उत्कृष्ट राजकीय इण्टर कालेज लमगड़ा में आयोजित किया जाना है।
इस शिविर में जनपद के वन, चिकित्सा, शिक्षा, कृषि, समाज कल्याण, पशु चिकित्सा, जिला पूर्ति विभाग, ग्राम विकास अभिकरण, जिला पंचायत राज विभाग, उद्योग, लोनिवि, विद्युत, उरेडा, पर्यटन, सैन्य कल्याण, मत्स्य, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल संस्थान आदि विभागों के विभागीय स्टॉल भी लगाये जायेंगे तथा इन विभागांे के अधिकारी अपने विभागों से सम्बन्धित योजनाओं की जानकारी भी देंगे तथा जन समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस शिविर में चिकित्सीय परीक्षण के साथ-साथ ऑखों की जॉच निःशुल्क की जायेगी
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/E0cpkgYTzOLHJwiJkB4lZR