Hills Headline ||
उत्तर प्रदेश!
मुजफ्फरनगर
मुजफ्फरनगर पुलिस ने यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई की हत्या का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। मामले में सिंगर फरमानी के ही सगे भाई और पिता सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल दो चाकू और एक बाइक भी बरामद की है।
बता दें कि 5 अगस्त का यह मामला है। रतनपुरी इलाके के मोहम्मदपुर माफ़ी गांव निवासी सिंगर फरमानी नाज के चचेरे भाई खुर्शीद पर बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। हमले में खुर्शीद गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों को हमले की सूचना मिली तो वे तुरंत खुर्शीद को अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकित तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने खुर्शीद को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद रतनपुरी पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आपको बता दें कि इस मामले में उस समय पुलिस ने मृतक खुर्शीद के पिता वली मोहम्मद की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 302 में मुकदमा दर्ज कर लिया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे। इस घटना के खुलासे को लेकर मुजफ्फरनगर एसपी संजीव सुमन ने कई टीमों का गठन किया गया था। अब करीब एक माह बाद इस मामले में फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान के साथ 2 अन्य आरोपियों फरियाद और जाकिर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल दो चाकू और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
एसपी ग्रामीण अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अवैध संबंधों के शक में फरमानी नाज के पिता आरिफ और भाई फरमान ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। बहरहाल, पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए सभी चारों आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है