Hills Headline||
उत्तराखंड के के लोकगायक रमेश बाबू व माया उपाध्याय के खूबसूरत आवाज में कुमाऊनी गाना “प्यारो बलम” रिलीज हो गया है . आपको ज्ञात होगा कि रमेश बाबू गोस्वामी सुर सम्राट स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के सुपुत्र हैं . एक दौर था हर पहाड़ी के जुबान पर स्वर्गीय गोपाल बाबू गोस्वामी के गाने होते थे . उन्हीं में एक एक गाना जो सदियों के लिये अजर अमर हो गया है ” कैले बाजे मुरली ” आज स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू के सुपुत्र रमेश बाबू भी उत्तराखंड के लोगो , देश विदेशों में रह रहे उत्तराखंड के प्रवासियों के लोकप्रिय गायक बने हुए हैं. उनका एक गाना कुछ समय पहले बहुत ही ज्यादा वायरल हुआ जो आज भी हर शादी विवाह जैसे कार्यक्रमों में बजते हुए सुनाई देता है जिस जिसके बोल थे “गोपुली” आजकल रमेश बाबू और उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध लोक गायिका माया उपाध्याय के मधुर में नया गाना रिलीज हुआ है इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है . जिसके बोल हैं ” प्यारो बलम” यह गाना कुमाऊँनी में गाया गया है . जिसके लेखक खुद रमेश बाबू गोस्वामी हैं , अभिनय आकाश नेगी व साक्षी कला हैं इस गाने में डायरेक्शन अंजलि कैतूरा ने दिया है व संगीत रंजीत नेगी ने दिया , ए प्लस स्टूडियो देहरादून में इसकी रिकॉर्डिंग हुई है , इस गाने में ऑडियो मैनेजमेंट प्रेम बिष्ट का है व मैनेजमेंट आशीष कोहली अजय ,यूट्यूब चैनल मसक बीन में यह गाना आपको सुनने को मिलेगा .
आप भी सुनिए इस खूबसूरत गाने को