Hills Headline||
उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों पर गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है आये दिन इधर उधर से वन्यजीवों के आतंक की खबरें आ रहे हैं ताजा मामला रूद्रप्रयाग जनपद से सामने आया है जहां अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की 2 साल की नन्ही बच्ची को गुलदार ने अपना निवाला बनाया।
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि , रूद्रप्रयाग जनपद के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड़ के ग्राम सभा गहड़खाल के गहड़ गांव में प्रियंका पत्नी बिनोद कुमार की दो साल की नन्ही बच्ची मिस्टी को गुलदार ने अपना निवाला बनाया, घटना सांय 6 बजे की है , जब घर के आंगन में दादी के साथ खेल रही थी। इस बीच घात लगाकर आंगन से ठीक नीचे बैठा गुलदार ने बच्ची मिस्टी को जबड़े में उठाकर ले गया।
तब तक लोगों द्धारा सेार मचाने पर गुलदार ने बालिका को छोड़ कर भाग गया सूचना मिलने पर आपदा प्रबन्धन की टीम व बन विभाग की टीम मौके के लिए रवाना हो गयी हैं तो वहीं परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।