

Hills Headline!!

लमगड़ा, अल्मोड़ा
भुवन चन्द्र जोशी
पहाड़ की बेटियां आज उत्तराखंड में नही देश ,विदेशों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही हैं , चाहे खेल , विज्ञापन के क्षेत्र में हो या देश की सरहदों पर या फिर प्रशासनिक सेवा में हमारी बेटियां कहीं भी पीछे नही हैं देवभूमि उत्तराखंड ने देश को कई आईएएस अधिकारी दिए हैं। कुछ उत्तराखंड में काम कर रहे हैं और कुछ दूसरे राज्यों में अपने कार्य से लोगों को प्रेरित करने का काम कर रहे हैं। इस सूची में एक नाम आईएएस श्वेता नगरकोटी का भी आता है जो मौजूदा वक्त में ईटानगर में एडिशनल डिप्टी कमिश्नर के रूप में कार्यरत है। इससे पहले आईएएस श्वेता नगरकोटी केरल में एसडीएम पद भी संभाल चुकी हैं। दिसंबर 2022 में उन्हें AGMUT कैडर मिल गया था, जिसके बाद आईएएस श्वेता नगरकोटी ईटानगर में जिम्मेदारी निभा रही है। श्वेता नगरकोटी साल 2020 बैच की आईएएस ऑफिसर हैं।
जानकारी के मुताबिक, श्वेता नगरकोटी मूल रूप से उत्तराखंड के जनपद के अल्मोड़ा लमगड़ा ब्लॉक के गौलीमहर गांव की निवासी हैं। श्वेता नगरकोटी की शिक्षा गाजियाबाद में हुई। इंटर पूरा करने के बाद श्वेता नगरकोटी ने बीएससी बायोटेक्नोलॉजी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी। पहले प्रयास में सफल नहीं होने के बाद उन्होंने 2020 में अपने यूपीएससी के सपने को साकार किया और 410 वीं रैंक हासिल की। साल 2021 में उन्हें केरल के तिरुवनंतपुरम जिले की उप जिला अधिकारी के रूप में नियुक्ति मिली थी। उनकी नियुक्ति के बाद लोग सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं .




